It has been a nightmare test series for India and Indian Openers. Shikhar dhawan, Lokesh Rahul and Murali Vijay performed very poorly. None of the Indian Openers even scored a Fifty against England and in South Africa also. KL rahul and shikhar dhawan is given much chances but failed to impress. #IndiaVsEngland5thtest, #Teamindia, #England
भारत को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान खराब बल्लेबाजी की वजह से लगातार हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के ओपनर्स इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। भारतीय टीम के लिए मुरली विजय और शिखर धवन ने ओपनिंग की जबकि शिखर धवन और केएल राहुल को भी पारी की शुरुआत करने का मौका दिया गया। ना तो विजय और धवन की जोड़ी ने टीम को शतकीय शुरुआत दिलाई और ना ही राहुल और धवन ही ऐसा कर पाए।